Sat, 04 Jun 2016
शनिवार को शहर के दो परीक्षा केन्द्रों पर फोकानिया व मौलवी की परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी रही। परीक्षा शुरू होने के साथ ही अधिकारियों के वाहन केन्द्रों पर दौड़ने लगे। हालांकि परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को नहीं पकड़ा गया।
शनिवार की सुबह 9.45 बजे पहली पाली परीक्षा शुरू होने के साथ ही नगर के दोनों परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारियों की गाड़ियां पहुंचने लगी। इस दौरान परीक्षा हाल में दर्जनों छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। परीक्षा अवधि में केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारी व सुरक्षा बल पूरी तरह से चौकस दिखे। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर रही कैमरे की भी नजर रही। कदाचार रोकने के लिए दोनों केन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही दोनों केन्द्र पर दंडाधिकारी भी तैनात रहे।