Gopalganj News: चार नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज

Thu, 21 Apr 2016

निगरानी की जांच के दौरान फोल्डर प्रस्तुत नहीं किये जाने के मामले में आखिरकार चार नियोजन इकाइयों के सचिव सह पंचायत सचिवों के विरुद्ध बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। दैनिक जागरण में 16 अप्रैल के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

निगरानी की जांच के बाद जिले के कई नियोजन इकाइयों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने की जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने दो माह पूर्व संबंधित नियोजन इकाईयों की सूची केसाथ बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। लेकिन लंबे समय के बाद भी किसी भी नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी। दैनिक जागरण में 16 अप्रैल के अंक में 'चिन्हित नियोजन इकाइयों पर नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को सदर प्रखंड के चार नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्या शंकर द्विवेदी के बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराहीं तथा बसडीला पंचायत के पंचायत सचिव सह संबंधित प्रखंड के नियोजित इकाई के सचिव राजदेव प्रसाद तथा सदर प्रखंड के भितभेरवां एवं विशुनपुर पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिव राजकिशोर तिवारी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।

क्या है मामला

गत वर्ष शिक्षक नियोजन की जांच के लिए निगरानी की टीम को तैनात किया गया था। इस टीम की जांच के दौरान कई पंचायत स्तर की नियोजन इकाइयों ने शिक्षक नियोजन के संबंध में जरुरी कागजातों को जमा नहीं किया। तब फोल्डर जमा नहीं करने वाले नियोजन इकाइयों को कई बार इसे जमा करने के लिए अल्टीमेटम जारी किया गया। बावजूद इसके कई नियोजन इकाइयों ने इस आदेश की अवहेलना की। जब इस मामले की जांच की गयी तो प्रथम चरण में 20 नियोजन इकाइयों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने बार-बार के निर्देश के बाद भी संबंधित कागजातों को प्रस्तुत नहीं किया था।

इन इकाइयों पर अभी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

प्रखंड पंचायत

सिधवलिया महम्मदपुर

सिधवलिया अमरपुरा

सिधवलिया काशी टेंगराहीं

सिधवलिया लोहिजरा

सिधवलिया सुपौली

सिधवलिया बुधसी

सिधवलिया कुशहर

सिधवलिया करसघाट

सिधवलिया बुचेया

सिधवलिया जलालपुर

विजयीपुर पगरा

विजयीपुर नौतन

विजयीपुर कुटियां

विजयीपुर मुसेहरी

विजयीपुर बेलवां

विजयीपुर बंधौरा

Ads:






Ads Enquiry