Sat, 04 Jun 2016
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए आगामी रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी नवनिर्वाचित मुखिया व विकास मित्र के नोडल समन्वयक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे से आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में सभी बीडीओ को निर्वाचित मुखिया लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। खुले में शौच मुक्त किए जाने के अलावा इसी दिन दिन के तीन बजे से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री के संबोधन का भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भी सभी नवनिर्वाचित मुखिया के अलावा सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी सीडीपीओ, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी साक्षरता, जीविका के परियोजना प्रबंधक, लोहिया स्वच्छता मिशन के सभी प्रखंड समन्वयक तथा सभी प्रखंड के विकास मित्र के नोडल समन्वयक को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।