Fri, 08 Apr 2016
पंचायत चुनाव के दौरान बूथ पर पर्दे में वोट डालने आने वाली महिलाओं की पहचान पर प्रशासन विशेष नजर रखेगा। इसके लिए वैसे मतदान केन्द्र जहां पर्दे में आने वाली महिला वोटरों की संख्या अधिक है, महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। तमाम महिला कर्मियों को इस संबंध में बकायदा प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो आठ चरण में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के दौरान बूथों पर हर तरीके से नहर रखी जाएगी। इसी अभियान के तहत वैसे बूथ जहां पर्दे में आने वाली महिलाओं की संख्या अधिक होगी, महिला कर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे बूथों की सूची तैयार की जा रही है, जहां पर्दे में आने वाली महिलाओं की संख्या अधिक है। बूथ को चिन्हित किये जाने के बाद इन पर महिला कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताकि पर्दे में आने वाली महिलाओं की पहचान की जा सके। ऐसे बूथों की पहचान के लिए विशेष तौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों के बूथों की स्थिति की समीक्षा कर रहा है।