सऊदी अरब में बधवा टोला के युवक की मौत

सऊदी अरब में रह रहे गोपालपुर थाना क्षेत्र के बधवा टोला गांव निवासी एक युवक की काम के दौरान हुए हादसे में मौत हो गयी। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर बधवा टोला का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि बधवा टोला गांव निवासी स्वर्गीय विधू मांझी के पुत्र 35 वर्षीय मोहन कुमार सऊदी अरब में रह कर बेल्डिंग का काम करते थे। शुक्रवार की शाम काम के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हो गयी। इनकी मौत की जानकारी होते ही बधवा टोला गांव का माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में मारे गए मोहन कुमार के बड़े भाई की भी 15 साल पूर्व एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। अब मोहन कुमार की मौत से इस परिवार में उनकी बूढ़ी मां, पत्‍‌नी तथा तीन छोटे छोटे बच्चे रह गए हैं। जिनके समझ रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Ads:






Ads Enquiry