Gopalganj News: थावे मंदिर के पुजारियों का बनेगा पहचान पत्र

Fri, 08 Apr 2016

थावे मंदिर के पुजारियों का अब पहचान पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए पुजारी मुख्य पुजारी से हस्ताक्षर कराकर थाना को देंगे। जहां से इनके लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। गुरुवार को मंदिर परिसर में एसडीएम मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई श्री श्री मां दुर्गा मंदिर न्यास समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान थावे महोत्सव को देखते हुए होमगार्ड मैदान के पास बने दुकानों को भी पांच फीट पीछे हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में चैत्र रामनवमी मेला को लेकर की गयी तैयारियों की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मंदिर के पुजारियों को पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिया गया। मंदिर के सभी पुजारी मंदिर के प्रधान पुजारी से हस्ताक्षर कराकर आवेदन थाना में जमा करेंगे। उसके बाद से थानाध्यक्ष पहचान पत्र निर्गत करेंगे। बैठक में मंदिर परिसर में खराब पड़े हाई मास्ट लाइट को ठीक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्र में महिला पुलिस के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गयी है। विधि व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग पार्टी के अतिरिक्त पुलिस दिवा गश्ती और संध्या गश्ती करती रहेगी। मंदिर परिसर में सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। बैठक में सीओ अनिल भूषण, एएसआई रामप्रवेश पाण्डेय, दरोगा प्रसाद, प्रदीप कुमार दास, उमेश यादव, संजय पाण्डेय सहित काफी संख्या में पुजारी मौजूद रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry