Gopalganj News: कालाजार से बचाव को 480 गांवों में छिड़काव

Fri, 08 Apr 2016

कालाजार से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 480 गांवों में दवाओं का छिड़काव कराएगा। जिले के नौ प्रखंड को कालाजार से सबसे अधिक प्रभावित होने को देखते हुए यहां छिड़काव का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। छिड़काव कार्य में 426 छिड़काव कर्मी लाए गए हैं। नौ प्रखंडों के छिड़काव के साथ ही आगामी सात मई से जिला मुख्यालय में भी छिड़काव का कार्य शुरू किया जाएगा। केयर इंडिया के अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले के बैकुठंपुर, सिधवलिया, बरौली, मांझा, सदर प्रखंड, थावे, हथुआ, भोरे व कुचायकोट प्रखंड कालाजार से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कालाजार प्रभावित इन प्रखंडों के 480 गांवों में दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। 426 छिड़काव कर्मी गांव गांव में घर घर जाकर छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कालाजार से बचाव के लिए रसोईघर, शौचालय, बेड रूम, घर का छज्जा तथा मवेशियों को रखने वाले स्थान पर भी छिड़काव करने के निर्देश छिड़काव कर्मियों को दिये गए हैं। इस कार्य की लगातार मानेटरिंग भी की जा रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry