Fri, 08 Apr 2016
जिले में कुचायकोट प्रखंड तथा सिधवलिया में अलग अलग गांव में लगी आग में पांच एकड़ गेहूं की फसल के साथ ही 17 आवासीय झोपड़ी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जग्गा गांव में गुरुवार की दोपहर इस गांव निवासी राजीव मांझी के घर में अचानक आग लग गयी। तेज हवा के कारण आग ने एक दर्जन घरों के साथ ही गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों से आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड के कर्मी तथा कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंच गयी। करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एक दर्जन आवासीय झोपड़ी सहित पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। जिनके घर जले हैं उनमें रामायण मांझी, अम्बिका मांझी, राजीव मांझी, शैलेंद्र मांझी, रविंद्र प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद सहित एक दर्जन ग्रामीण शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिधवलिया स्टेशन चौक स्थित दलित टोली में बुधवार की रात आग लग गयी। जिससे पांच आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गयी। जिनके घर जले हैं उनमें मंगल बांसफोड़, जितेंद्र बांसफोड़, संजीत बांसफोड़, मोतीलाल बांसफोड़, विनोद बांसफोड़ शामिल हैं।






