Gopalganj News: नवरात्र को लेकर थावे मंदिर सजधज कर तैयार

Fri, 08 Apr 2016

चैत्र नवरात्र को लेकर ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर सजधज कर तैयार हो गया है। नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को शैलपुत्री की पूजा अर्चना होगी। तड़के से ही मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है तथा तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को हर पल मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।

नवरात्र के दौरान थावे दुर्गा मंदिर में प्रति वर्ष लाखों भक्त आते हैं। हर दिन मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहता है। पूर्व में उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इस वर्ष भी कड़े सुरक्षा इंतजाम किया है। मंदिर के अंदर से लेकर गेट व गोलंबर तक पुलिस बल के अलावा पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भी मंदिर परिसर में महिला पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। साथ ही मंदिर के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। मंदिर में तैनात रहने वाले पंडों की कार्य अवधि भी निर्धारण कर दी गयी है। साथ ही नवरात्र अवधि में वीआइपी दर्शन व पूजा अर्चना पर भी रोक लगा दी गयी है। मंदिर पूजा समिति की ओर से भी इसके लिए बैठक का आयोजन कर तमाम दिशानिर्देश दिये गये हैं। नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई से लेकर अन्य इंतजाम भी किये गये हैं।

जाम को लेकर दिए गए निर्देश

नवरात्र के दिनों में ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के आसपास जाम की समस्या बढ़ जाती है। जाम जैसी समस्या से निबटने के लिए प्रशासनिक तौर पर आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये हैं। इसके लिए बकायदा दंडाधिकारी व स्टैटिक फोर्स के अलावा सुरक्षा बलों व गश्ती दल दंडाधिकारियों को लगाया गया है। ये दंडाधिकारी नगर के समीप स्थित तुरकाहां रेलवे ढाला से लेकर ईटवा धाम तक ट्रैफिक कंट्रोल की दिशा में कार्य करेंगे।

लछवार में भी रहेगी नजर

नवरात्र के दौरान थावे दुर्गा मंदिर के साथ ही लछवार धाम में भी भक्तों का जमावड़ा होता है। इस समस्या से निबटने के लिए प्रशासन ने लछवार मंदिर तथा आसपास के इलाकों पर भी विशेष तौर पर नजर रखने का निर्णय लिया है। लछवार में भी सुरक्षा बल तथा पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। ताकि किसी भी समस्या से निबटा जा सके।

शाहपुर व देवीगंज में भी चौकसी

नवरात्र के दौरान मांझा प्रखंड के शाहपुर तथा बरौली के देवीगंज में भी कड़ी मुस्तैदी रहेगी। प्रशासन ने घोड़ाघाट से लेकर जिले के तमाम दुर्गा मंदिरों में सुरक्षा को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry