Sun, 05 Jun 2016
थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार थावे जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी सुरेंद्र मोहन पाण्डेय व एक जवान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने दूसरे बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरपीएफ प्रभारी सुरेंद्र मोहन पाण्डेय जवान विजय प्रताप सिंह के साथ बाइक से हथुआ की तरफ जा रहे थे। अभी ये लोग वृंदावन गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक अन्य बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में आरपीएफ प्रभारी व जवान सहित दूसरे बाइक पर सवार उचकागांव थाना के वृंदावन मलाही टोला के विकास कुमार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जबकि आरपीएफ पुलिस ने दूसरे बाइक चालक विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।