Gopalganj News: थावे दुर्गा मंदिर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध

Wed, 13 Apr 2016

केरल के कोल्लम जिले के पूत्रि्तगल मंदिर में हुई आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने रामनवमी के पर्व को देखते हुए थावे दुर्गा मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध लछवार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भी लागू रहेगा।

जिलाधिकारी ने रावनवमी को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी पर्व को देखते हुए पूर्ण रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने पर्व के दौरान प्रतिबंध के बाद आतिशबाजी करते पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। साथ ही अग्निशमन विभाग को थावे मंदिर व मेला परिसर में पूरे साजो सामान के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुपालन के लिए थावे के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को अलग से निर्देश जारी किये गये हैं।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry