Gopalganj News: अपराधियों ने युवक को गोली मारी, हालत नाजुक

Mon, 11 Apr 2016

मीरगंज नगर स्थित हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गोरखपुर से भी युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि मीरगंज पूरब टोला निवासी लक्ष्मण चौधरी के पुत्र विजय चौधरी रविवार की रात किसी काम से हथुआ रेलवे स्टेशन की तरफ गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गोरखपुर से भी युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियो की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry