Gopalganj News: हाइवा चालकों से जवान का विवाद, बंद किया काम

मीरगंज नगर के हथुआ रेलवे स्टेशन पर रैक के उठाव के दौरान हाइवा चालकों तथा स्टेशन मास्टर सुरेश चंद्र गिरी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान वहां पहुंचे आरपीएफ के सिपाही परमेश्वर सिंह भी हाइवा चालकों से उलझ गए। जिससे आक्रोश हाइवा चालकों ने काम को बंद कर दिया। हालांकि बाद में मौके पर जवानों के साथ पहुंचे जीआरपी के दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय हाइवा चालकों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस घटना को लेकर हाइवा चालकों का आरोप था कि स्टेशन मास्टर तथा आरपीएफ के सिपाही जबरन कार्य करा रहे थे। वहीं स्टेशन मास्टर सुरेश चंद्र गिरी ने पूछने पर बताया कि हाइवा का भाड़ा बढ़ाने को लेकर रेकर तथा हाइवा मालिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें बीच बचाव कर मामला सुलझा दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry