थाना क्षेत्र के तुरुकहां गांव से एक 18 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर किशोरी की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि तुरुकहां गांव निवासी एक किशोरी अपने घर से निकली थी। लेकिन उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटी। किशोरी की काफी तलाश करने पर जब उसका पता नहीं चल सकता तो किशोरी की मां परिजनों ने अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।