विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव में पुलिस ने छापामारी कर तीन साल फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए वारंटी के खिलाफ कुर्की की भी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी। बताया जाता है कि विशंभरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिली कि तीन साल से फरार चल रहा वारंटी अवधलाल प्रसाद अपने गांव में देखा गया है। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने रविवार की रात खेम मटिहनिया गांव में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।