Gopalganj News: 1476 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सातवें व आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को भारी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ जमी रही। दोनों चरण के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए कुल 1476 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे अधिक नामांकन पत्र बैकुंठपुर प्रखंड में दाखिल किया गया। यहां 725 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा भरा। इस बीच बरौली प्रखंड के सरफरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए ऊषा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन को लेकर सोमवार को पूरे दिन बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही नामांकन दाखिल करने के लिए बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशी समर्थक के साथ पहुंचते रहे। दिन चढ़ने के साथ ही आलम यह रहा है कि सुबह के दस बजे ही प्रत्याशियों की नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की भीड़ से प्रखंड मुख्यालय में जाम की स्थिति बन गयी। प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी भी गूंजती रही और अबीर गुलाल भी उड़ते रहे। इस दौरान हरेक पद के लिए बनाए गये अलग-अलग काउंटर पर नामांकन दाखिला का कार्य चलता रहा। तीनों प्रखंड मुख्यालयों में पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस दिखी।

जिला परिषद के लिए 29 ने किया नामांकन

जिला परिषद सदस्य के पद के लिए सोमवार को 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। सोमवार को बरौली प्रखंड के जिला परिषद के लिए सात, सिधवलिया के लिए आठ तथा बैकुंठपुर के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने विभिन्न क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल किया।

सातवें चरण का नामांकन का शोर थमा

सोमवार को सातवें चरण के नामांकन का शोर थम गया। इस चरण में बरौली तथा सिधवलिया प्रखंड में में नामांकन का अंतिम दिन रहा। ऐसे में पूरे दिन इन प्रखंडों में प्रत्याशियों की भीड़ देखी गयी। अंतिम व आठवें चरण में बुधवार को बैकुंठपुर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कहां कितने ने किया नामांकन

प्रखंड :- बरौली

पद प्रत्याशी

जिला परिषद 07

मुखिया 45

सरपंच 19

पंचायत समिति 35

वार्ड सदस्य 180

पंच 154

प्रखंड :- बैकुंठपुर

पद प्रत्याशी

जिला परिषद 14

मुखिया 98

सरपंच 55

पंचायत समिति 80

वार्ड सदस्य 352

पंच 126

प्रखंड - सिधवलिया

पद प्रत्याशी

जिला परिषद 08

मुखिया 42

सरपंच 17

पंचायत समिति 26

वार्ड सदस्य 98

पंच 120

Ads:






Ads Enquiry