बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमर प्रसाद पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जांच के दौरान बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग किये जाने पर लाउडस्पीकर को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अमर प्रसाद का प्रचार वाहन बरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के समीप लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर रहा था। इस बात की सूचना मिलने के बाद बरौली के सीओ रंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की। जांच के दौरान वाहन पर सवार लोग प्रचार प्रसार के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग का अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए सीओ ने थाने में मुखिया प्रत्याशी अमर प्रसाद तथा वाहन चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने प्रचार वाहन तथा माइक को जब्त कर लिया है।