Gopalganj News: शांति से शुरू हुई मध्यमा की परीक्षा

सोमवार को मध्यमा की परीक्षा एसएस बालिका हाई स्कूल केन्द्र पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरु हुई। दो पाली में हुई इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों के वाहन पूरे दिन परीक्षा केन्द्र पर दौड़ते रहे। इस परीक्षा में कुल 825 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा को लेकर नगर के एसएस बालिका विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इस केन्द्र पर सुबह के आठ बजे से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। परीक्षा के दौरान केन्द्र पर पूर्ण रूप से शांति बनाए रखने तथा कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए केन्द्राधीक्षक के अलावा दंडाधिकारी भी पूरी तरह से सतर्क दिखे। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी के भी निष्कासित होने की सूचना नहीं है। ज्ञातव्य है कि मध्यमा परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले अधिक थी। मंगलवार को परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में संस्कृत सामान्य तथा दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा होगी।

Ads:






Ads Enquiry