Gopalganj News: प्रोन्नति में आरक्षण दे प्रदेश सरकार

प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने से आक्रोशित अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने रविवार की देर शाम शहर के मौनिया चौक पर प्रदेश सरकार कर पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। कर्मचारी प्रोन्नति में आरक्षण देने की मांग कर रहे थे।

रविवार की देर शाम अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले पदाधिकारी तथा कर्मचारी प्रोन्नति में आरक्षण देने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान शहर में जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पहुंचे कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण संवैधानिक है। बिहार सरकार प्रोन्नति में आरक्षण देने पर रोक लगाकर भारी गलती कर रही है। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतान होगा। उन्होंने सरकार से प्रोन्नति में आरक्षण देने की मांग किया। जुलूस में डा.अमर कुमार, डा.एके अकेला, गौतम मांझी, रविंद्र कुमार, बालेश्वर राम, शिवमंदिर राम, रतिकांत साह, सूचित राम, शर्मानंद राम, सच्चितानंद राम सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry