हथुआ अनुमंडलीय न्यायालय में चल रहे वाद में अपनी हार के बाद एक अधिवक्ता ने रिकार्ड को गायब कर दिया। इस मामले में न्यायालय के पेशकार सुरेश चौधरी ने हथुआ बार एसोशिएशन के वरीय अधिवक्ता आनंद राय के विरुद्ध हथुआ थाना में अभिलेख चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि हथुआ अनुमंडल में चल रहे वाद विमला देवी बनाम विरेंद्र शाही में अधिवक्ता आनंद राय द्वितीय पक्ष के अधिवक्ता था। लेकिन वाद हार के बाद उन्होंनें रिकार्ड को गायब कर दिया। वहीं अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हथुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वरी पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकरण की जांच एसोसिएशन भी करेगा। जांच के बाद एसोसिएशन आवश्यक कार्रवाई करेगा।