गोपेश्वर कालेज की छात्रा ने जिले का रोशन किया नाम

Mon, 24Oct 2016

अखिल भारतीय विद्वत पर्षद तत्वाधान में वाराणसी के रामनाथ चौधरी शोध संस्थान नरिया के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान गोपेश्वर कालेज हथुआ की छात्रा ज्योति कुमारी की लिखित पुस्तक दीप ज्योति का लोकार्पण किया गया। ज्योति के लिखे गए पुस्तक को हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रो. डा. अशोक कुमार, कामेश्वर ¨सह संस्कृत विश्व विद्यालय दरभंगा के कुलपति डा. निलिमा ¨सह, एनसीइआरटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जगमोहन ¨सह राजपूत, कवयित्री ज्योति कुमारी, भारत सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय, विद्वत पर्षद के सचिव अध्यक्ष डा. कामेश्वर उपाध्याय, पूर्व वैज्ञानिक नासा प्रो. ओमप्रकाश पाण्डेय, विद्वत पर्षद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयशंकर लाल त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, बिहार के संयोजक निर्मला पाण्डेय के हाथों किया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की रहने वाली छात्रा ज्योति कुमारी की सबसे कम उम्र में बेहतर रचना को लेकर समारोह में शामिल 22 राज्यों के विद्वानों ने काफी सराहना किया। इस दौरान एक दर्जन पुस्तकों का विमोचन इस कार्यक्रम में हुआ। जिसमें ज्योति की पुस्तक की विमोचन होने से गोपालगंज की धरती एक बार फिर गौरवावित हुई है। काशी में विद्वत पर्षद द्वारा पुस्तक के लोकार्पण के साथ ही सम्मान समारोह में भी गोपालगंज जिले के दो विद्वानों को सम्मानित करने का चयन किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry