जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक माह की 15 तारीख को हर हाल में टेक होम राशन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की सुस्ती व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्ट्रेट स्थित सभा भवन में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आईसीडीएस के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ हर हाल में टीएचआर वितरण का कार्य निर्धारित तिथि को करें। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 19 तारीख को अन्नप्रासन दिवस के रूप में मनाया जाय। इस संबंध में डीएम ने सभी सीडीपीओ को दिशानिर्देश जारी किया। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन व भूमि की उपलब्धता की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपना भवन नहीं है। ऐसे में उन्होंने भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के संबंध में अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अलावा सभी सीडीपीओ मौजूद रहे।