पोशाक की राशि नहीं मिलने से रोष

प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पैकौली बदो में पोशाक की राशि वितरित नहीं किये जाने से छात्रों में रोष व्याप्त है। शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे छात्रों ने बीडीओ कुमारी मणि को आवेदन देकर पोशाक की राशि दिलाने की मांग किया। छात्रों की शिकायत पर जब बीडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि निवर्तमान प्रधानाध्यापक के आकस्मिक निधन के कारण पोशाक की राशि का वितरण नहीं किया जा सका है। वरीय पदाधिकारी के परामर्श के बाद राशि का वितरण कर दिया जाएगा। बीडीओ को आवेदन देने वालों में रोहित कुमार, तबरेज अली, ममता श्रीवास्तव, ज्योति कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry