पैसों के लिए ट्रेवल एजेंट की जहर खिलाकर हत्या

Thu, 27Oct 2016

लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के कार्य में लगे एक एजेंट की पैसों के लिए जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृत ट्रेवल एजेंट की पत्नी ने मीरगंज थाने में पति के दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने अपने पति के दोस्त पर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दस लाख रुपया नकदी तथा मोबाइल सेट छीन लेने का आरोप लगाया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की सलमा खातून ने आरोप लगाया है कि उसके पति अतिउल्लाह लोगों को विदेश में भेजकर नौकरी दिलाने का काम करते थे। उनके पति अतिउल्लाह को उनका दोस्त तथा मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव के निवासी सैयद धोबी घर से बुलाकर ले गया। घर से जाते समय उसके पति ने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में जमा करने के लिए दस लाख रुपया नकदी लेकर घर से निकला। काफी समय बाद तक उसके पति लौटकर घर नहीं आए। इसी बीच सोमवार की शाम उसके पति के मीरगंज में सड़क पर पड़े होने की सूचना उसे मिली। मौके पर पहुंचने के बाद उसने अपने पति को सड़क पर बेहोशी की हालत में देखा। तत्काल उन्हें इलाज के लिए सिवान स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सिवान अस्पताल में होश में आने के बाद उसके पति ने पूरी घटना की जानकारी उसे दी। इसी बीच उनकी हालत और बिगड़ गई और चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना में इलाज के क्रम में ट्रेवल एजेंट अतिउल्लाह की मौत के बाद सलमा खातून ने इस संबंध में मीरगंज थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry