Gopalganj News: मीरगंज में देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

Thu, 28 Apr 2016

मीरगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ी लाइन कालोनी में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान अवैध देसी पिस्तौल लेकर चीनी मिल के अधिकारी के मकान में प्रवेश करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने बुधवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य चीनी निगम हथुआ के अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव के घर में मंगलवार की रात्रि शादी का समारोह चल रहा था। इसी दौरान अवैध देसी पिस्तौल लेकर एक युवक उनके मकान में प्रवेश कर दिया। जब लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक उलझ गया। इसी बीच घटना की सूचना विजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल बरामद किया है। पकड़े गये युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के भगीरथी गांव के दिलीप प्रसाद के रूप में की गयी है। पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार युवक को सीजेएम के समक्ष पेश किया जिसे चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry