Thu, 28 Apr 2016
थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास एक बाइक पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिवान के निवासी प्रमोद सिंह तथा संतोष प्रसाद किसी काम से गोपालगंज आए थे। बुधवार की दोपहर दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी जिगना ढाला के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर बाइक पलट गयी। इस हादसे में घायल दोनों युवक को इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।