Gopalganj News: रिक्शा चालक को रौंदते हुए बस पलटी, 20 घायल

Thu, 28 Apr 2016

मीरगंज सबेया पथ पर थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव के समीप बुधवार की सुबह बरातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े एक रिक्शा चालक को रौंदते हुए एक घर की दीवार से टकरा कर पलट गई। इससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस में सवार बीस बाराती घायल हो गए। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण हादसे में मारे गए रिक्शा चालक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में कुछ समाजसेवियों के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी चंदन कुमार मांझी के घर से बरात फुलवरिया के बथुआ बाजार निवासी रमेश मांझी के घर आई थी। बुधवार की सुबह एक बस में बैठ कर बराती वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी मीरगंज सबेया पथ पर कपरपुरा गांव के समीप चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खड़े रिक्शा चालक कपरपुरा गांव निवासी बाबूलाल गोड को रौंदते हुए एक घर की दीवार से टकरा कर पलट गई। इससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में बस में सवार सिधवलिया के कबीरपुर निवासी लालजी मांझी, बिशन मांझी, फुलेना मांझी, परमेश्वर राम, जितेंद्र राम, अनिल राम सहित बीस बराती घायल हो गए। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरगंज सबेया पथ पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण हादसे में मारे गए रिक्शा चालक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि करीब तीन घंटे तक चले जाम के बाद वहां पहुंची पुलिस तथा कुछ समाजसेवियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने बस को जब्त करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बस चालक फरार बताया जाता है। इस हादसे में घायल सभी बरातियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry