Fri, 29 Apr 2016
शुक्रवार को जिले में जादोपुर, हथुआ तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में लगी आग में 28 आवासीय झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में गेहूं के दर्जनों बोझे भी जल गए। आग की चपेट में आने से एक मवेशी की भी जलने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव में एक आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते अन्य आवासीय झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक जंग साह, गांधी बैठा, राजेंद्र बैठा, रुमानी बैठा, बली बैठा, सोमारी बैठा, बच्चा बैठा, झूलन साह सहित 27 ग्रामीणों की आवासीय झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। शुक्रवार को ही बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी मंकेश्वर राम के लिए बर्बादी का कारण बन गयी। बताया जाता है कि मंकेश्वर राम के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गुजरा है। शुक्रवार को हवा के कारण तार आपस में टकराने लगे और इससे निकली चिंगारी से मंकेश्वर राम के घर में आग लग गयी। आग की लपटें देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। इस दौरान आग की चपेट में आने से एक गाय भी मर गयी। दूसरी तरफ हथुआ के मछागर लछीराम गांव के पश्चिम चौर में एक किसान द्वारा गेहूं का डंठल जलाना अन्य किसानों पर भारी पड़ गया। बताया जाता है कि मछागर लछीराम गांव निवासी राजदेव कोहार गेहूं की कटनी के बाद खेत में डंठल को जला रहे थे। इसी दौरान आग ने खेत में रखे गए अन्य किसानों के गेहूं के बोझे को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि आग लगने की सूचना देकर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने पर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गेहूं के सौ से अधिक बोझे जलकर राख हो गए।