Sun, 01 May 2016
थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर जलालपुर तथा तीन पेड़िया स्टेशन के बीच मानव रहित गेट संख्या 18बी को बंद कराने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा गोरखपुर से पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके कारण गेट को बंद नहीं कराया जा सका। बताया जाता है कि शनिवार को मानव रहित गेट संख्या 18बी को बंद कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकार पहुंचे थे। जिसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और गेट बंद करने का विरोध करने लगे। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए रेलवे के अधिकारी बिना गेट बंद कराए वापस लौट गए।