Fri, 29 Apr 2016
शुरुआत के दो चरण का पंचायत चुनाव शांति से गुजरने के बाद प्रशासन अब तीसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग गया है। इस चरण में आगामी दो मई को मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कार्य तीस अप्रैल को शाम के पांच बजे समाप्त हो जाएगा। इस चरण में अब चुनाव प्रचार का समय काफी कम बचने चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क को तरजीह दे रहे हैं। अलावा इसके प्रत्याशी लाउडस्पीकर से प्रचार कार्य को वाहन दौड़ा रहे हैं।
पंचायत आम निर्वाचन के पहले दो चरणों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। दो चरण के चुनाव के बाद प्रशासनिक तौर पर तीसरे चरण में सिवान जिले की सीमा से लगे हथुआ के अलावा फुलवरिया प्रखंड के कुल 34 पंचायतों में 634 पदों के लिए चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही अन्य सुरक्षा इंतजाम पर भी प्रशासन की नजर है। दूसरी ओर चुनाव मैदान में डटे तमाम प्रत्याशी प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। जिले के इस सबसे बड़े प्रखंड में होने वाले चुनाव में सैकड़ों गाड़ियां चुनाव प्रचार में लगायी गयी हैं। प्रत्याशी चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। कहीं प्रत्याशी लोगों के काफिले के साथ लोगों से संपर्क साधने व मत देने की अपील में लगे हैं तो कहीं प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क को भी तरजीह दे रहे हैं। चुनाव प्रचार में लगे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। शुक्रवार को पूरे दिन हथुआ व फुलवरिया प्रखंड के प्रत्येक इलाके में चुनाव प्रचार का यह अभियान पूरी तरह से शबाब पर रहा। बावजूद इसके कई इलाकों में मतदाता अपनी जुबान खोल नहीं रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हथुआ व फुलवरिया प्रखंड में आगामी 2 मई को 634 पदों के लिए सुबह के सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सिवान जिले की सीमा से लगे इलाके में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क के साथ मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए दिन व रात एक किए हुए हैं। ज्ञातव्य है कि पहले व दूसरे चरण में चार प्रखंड में मतदान का कार्य संपन्न हो चुका है। ऐसे में शेष बचे छह चरण में दस प्रखंड में चुनाव कराया जाना है।
इन पदों के लिए होगा चुनाव
पदनाम हथुआ फुलवरिया
मुखिया 22 12
सरपंच 21 12
जिला परिषद 03 02
बीडीसी 30 17
वार्ड सदस्य 251 145
पंच 80 39
कुल 407 227