Fri, 29 Apr 2016
आगामी दो मई को हथुआ तथा फुलवरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है। इस बीच हथुआ तथा फुलवरिया प्रखंड से जुड़ी उत्तर प्रदेश तथा सिवान जिले की सीमाएं सील कर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस संबंध में हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर सीमाएं सील कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि चुनाव के दिन सीमा क्षेत्र की सड़कों पर वाहन लेकर चलने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सीमावर्ती नौतन, भवानी छापर, कोयलादेवा तथा बदरजीमी सीमा पर पूर्ण चौकसी बरती जा रही है। वहां पर मजिस्ट्रेट समेत सशस्त्र बल की तैनाती कर दी गई है।