Gopalganj News: पेयजल संबंधित शिकायतों के लिए बना कंट्रोल रूम

Thu, 28 Apr 2016

भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर परेशान लोग अब पेयजल से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही पेयजल को लेकर उत्पन्न समस्या को दूर करने की तत्काल पहल भी की जाएगी। इसको लेकर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष के दूर भाषा 06156-224742 से कोई भी पेयजल संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। बुधवार को जिला परिषद सभागार में नवजागृति के तत्वाधान में लगे कार्यशाला में यह जानकारी दिया। कार्यशाला में पेयजल से लेकर थावे प्रखंड का खुले में शौच मुक्त बनाने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रखंड समन्वयकों को आगामी 31 मई तक थावे प्रखंड को खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। कार्यशाला में पेयजल संबंधित समस्या पर भी चर्चा की गयी। पीएचइडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने यह जानकारी दिया कि उनके कार्यालय में पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कोई भी व्यक्ति पेयजल से संबंधित शिकायत को यहां दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के तत्काल बाद पेयजल संबंधित समस्या दूर करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इस कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry