Thu, 28 Apr 2016
भीषण गर्मी को देखते हुए मीरगंज नगर पंचायत ने नगर में आठ स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था करने को निर्णय लिया है। बुधवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। नप अध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में शीतल पेयजल को लेकर सबसे अधिक परेशानी राहगीरों को उठानी पड़ रही है। जिसे देखते हुए नगर के आठ स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में विकास कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमकुम श्रीवास्तव ने वार्ड पार्षदों से घर घर में शौचालय, नल से पेयजल की सप्लाई तथा सड़क के निर्माण पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। उन्होने वार्ड पार्षदों से कहा कि वे अपने अपने वार्ड से इससे संबंधित विकास कार्य को चयनित कर उसका प्रस्ताव दें। जिससे विकास कार्य को कराया जा सके। बैठक में राजस्व वसूली में भी तेजी लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव, आनंद यादव, मिथिलेश तिवारी, राजेश प्रसाद, पूजा देवी, वीणा देवी, महलूदन खातून सहित काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद रहे।