Thu, 28 Apr 2016
प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में पेयजल की समस्या से यहां आने वाले राहगीर जूझ रहे हैं। गर्मी के साथ ही यहां लगे अधिकांश सरकारी चापाकलों से पानी निकला बंद हो गया है। ऐसे में प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों के लिए प्यास बुझाने का संकट खड़ा हो गया है। प्यास लगने पर या तो इन्हें चाय-नाश्ते की दुकान पर कुछ खरीद कर खाने के बाद पानी नसीब हो रहा है या फिर निजी चापाकलों के सहारे इनकी प्यास बुझ रही है।