मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी वृति टोला गांव के समीप गेहूं के खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पीटकर हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था। इस संबंध में भगवानपुर गांव के चौकीदार मोतीचंद चौधरी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार खरौनी वृति टोला गांव के लोगों ने गांव के बाहर एक गेहूं के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। इस बात की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी मृत युवक की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर भगवानपुर गांव के चौकीदार मोतीचन्द चौधरी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।