Gopalganj News: शिक्षक पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

विजयीपुर प्रखंड के प्राथमिक सह उच्च विद्यालय मठिया सहडीगरी में तैनात हेडमास्टर योगेन्द्र तिवारी ने सहायक शिक्षक सुरेश चन्द्र पाण्डेय पर फर्जी आवास प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षक पद की नौकरी पाने का आरोप लगाया है। थाने में कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry