Gopalganj News: नहीं मिला पेंशन, घंटों धूप में बैठे रहे लाभुक

Mon, 11 Apr 2016

कड़ी धूप में तीन घंटे तपने के बाद भी लाभुकों को निराशा ही हाथ लगी। प्रखंड कार्यालय बुलाने के बाद भी लाभुकों के बीच पेंशन की राशि का वितरण नहीं किया गया। बताया जाता है कि बरौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के लाभुकों को पेंशन का लाभ देने के लिए प्रखंड कार्यालय बुलाया गया था। जिसको लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंच गए। लेकिन भीषण गर्मी तथा कड़ी धूप में तीन घंटे बैठने के बाद भी इन्हें पेंशन का लाभ नहीं दिया गया। जिससे लाभुक आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लाभुक कार्यपालक पदाधिकारी रेणु सिन्हा के कार्यालय पहुंच कर उनसे पेंशन की राशि देने की मांग करने लगे। कार्यपालक पदाधिकारी ने जब यह बताया कि एसबीआई द्वारा पैसे का आवंटन नहीं किये जाने से राशि का वितरण नहीं हो पाएगा। जिससे आक्रोशित लाभुक प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर लाभुक शांत हुए। इस संबंध में नगर पंचायत के चेयरमैन सुमन कुमार का कहना था कि बैंक की मनमानी के कारण लाभुकों का आक्रोश नप कार्यालय के कर्मी को झेलना पड़ रहा है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry