Gopalganj News: बीडीसी प्रत्याशी पर प्राथमिकी

बरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता व जारी निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में पंचायत समिति सदस्य के रूप में नामांकन करने वाली कुमारी पुष्पा किरण के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। बीडीओ कुमार प्रशांत ने बखरौर जदी पंचायत की बीडीसी प्रत्याशी पर निर्धारित स्थान के बदले जबरन कक्ष में प्रवेश कर नामांकन दाखिल करने व अफरातफरी का माहौल बनाने का आरोप है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry