Gopalganj News: धोखाधड़ी की प्राथमिकी

जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहां गांव की ज्ञान्ती देवी नामक महिला से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गयी। जमीन की खरीद बिक्री के नाम पर की गयी इस धोखाधड़ी के मामले में महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में भागवत राम सहित चार लोगों को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry