दहेज में चारपहिया गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर शादी के तीन साल बाद नजमा खातून को उसके ससुराल के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना को लेकर थाने में दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के शरीफ की पुत्री नजमा की शादी तीन साल पूर्व उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के कसेया थाना क्षेत्र के धनौली गांव के तौफिक आलम के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर नजमा को उसके पति व ससुराल के अन्य लोगों ने दहेज में चार पहिया गाड़ी मायके से मांगकर लाने के लिए दबाव बनाना शुरु किया। कुछ समय तक नजमा ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को झेलती रही। इसके बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल के लोगों ने मारपीट कर नजमा को घर से निकाल दिया। इस संबंध में गोपालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में नजमा खातून ने अपने पति तौफिक आलम के अलावा अनवर शाह, रफीक आलम, शफीक आलम तथा ताहिर आलम सहित दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।