Gopalganj News: विदेश में नौकरी के नाम पर 60 हजार की ठगी

अच्छे वेतन पर विदेश में भेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से 60 हजार की ठगी कर ली गयी। ठगी के शिकार युवक के पिता ने इस संबंध में ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध बरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

बरौली थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के नजरुल हसन ने घटना को लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पुत्र मुस्ताक आलम को अच्छे वेतन पर विदेश में भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के राघोपाली गांव के निवासी तथा ट्रेवल एजेंट मोहम्मद कासिम ने उपसे एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की। इसमे से साठ हजार की राशि नजरुल हसन ने एजेंट को अग्रिम के तौर पर दे दिया। पैसा लेने के बाद एजेंट उन्हें महीनों दौड़ाता रहा तथा अंत में मुस्ताक आलम को विदेश भेजने अथवा पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। ठगी के शिकार नजरुल हसन ने इस संबंध में बरौली थाने में ट्रेवल एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry