नगर थाना क्षेत्र के अरार पथ स्थित एक महिला चिकित्सक के क्लिनिक के समीप से चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के निवासी लालबाबू शर्मा बाइक खड़ी कर चिकित्सक के क्लिनिक में गये थे। घटना को लेकर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।