Mon, 11 Apr 2016
दो दिनों तक चलने वाले थावे महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। महोत्सव के दौरान भारी भीड़ जमा होने को देखते हुए तीन स्थानों पर ड्राप गेट बनेंगे। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा दो दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा कुल भारी संख्या में चौकीदारों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 15 व 16 अप्रैल को थावे महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान थावे स्थित होमगार्ड मैदान में भारी संख्या में दो दिनों तक दर्शकों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के तमाम थानों के तैनात थानेदारों व दरोगा को दो दिनों तक थावे में कैंप करने तथा निर्धारित स्थान पर योगदान करने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं महिलाओं की महोत्सव के दौरान अधिक उपस्थिति की संभावना को देखते हुए महिला पुलिस बल व महिला चौकीदारों को भी लगाया जाएगा। आयोजन स्थल के आसपास तीन ड्राप गेट बनेंगे। इन स्थानों से आगे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
बनेगा नियंत्रण कक्ष
महोत्सव के दौरान थावे में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। यहां तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। ये दंडाधिकारी महोत्सव के लिए निर्धारित 15 व 16 अप्रैल को तैनात रहेंगे।
महिला पदाधिकारी भी रहेंगी तैनात
महोत्सव के दौरान महिला पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। मंच के समीप बनने वाले ग्रीन रूम के अलावा महिला दीर्घा में भी महिला पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है।
किन स्थानों पर रहेंगे दंडाधिकारी
* ग्रीन रूम निगरानी
* पंडाल के वीआईपी प्रवेश द्वार
* मंच की निगरानी
* मंच के सामने का एरिया
* पंडाल के अंदर तमाम मार्ग
* महिला दीर्घा
* पंडाल के पीछे
* वीआईपी पार्किंग के समीप
* पुराने अंचल कार्यालय के समीप
* शहीद स्मारक के समीप
* यात्री भवन के समीप
* हनुमान मंदिर के समीप
* वीआईपी प्रवेश द्वार
* यात्री प्रवेश द्वार के समीप
* थाना बाउंड्री के समीप
* थावे गोलंबर से दुर्गा मंदिर तक
* सर्कस मैदान के समीप
यहां बनेंगे ड्राप गेट
* थावे थाना रोड से होमगार्ड ग्राउंड की ओर आने वाले रास्ते में
* थावे मंदिर गोलंबर से यात्री निवास वाले रास्ते पर
* थावे प्रखंड मुख्यालय से होकर जाने वाले पथ पर