Sun, 29 May 2016
थावे जंक्शन जाने वाली सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। इस सड़क का काफी समय से दशा खराब थी। सड़क के बगल में बनी नाली ध्वस्त हो जाने से इस पथ पर गंदा पानी पसरा रहा था। इस इधर बारिश के बाद यह सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। बारिश के पानी के साथ नाली का पानी मिल जाने से सड़क पर कचरा फैल गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क जलमग्न हो जाने से आए दिन लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। एक तो सड़क जलमग्न हो गई है ऊपर से अगल बगल के लोगों के घरों का पानी भी सड़क पर गिराया जाता है। सड़क पर गंदे पानी के जलजमाव से उठती बदबू भी लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। लोगों ने ध्वस्त नाली का ठीक कराकर जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से किया है।