Sun, 29 May 2016
आंधी पानी के कारण बिजली का तार टूट जाने से प्रखंड के पश्चिम इलाके के कई गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। इस इलाके के लोगों ने बताया कि जर्जर तार अब समस्या बन गए हैं। जर्जर तार को बदलने के लिए पूर्व में कई बार विद्युत विभाग को आवेदन दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे आए दिन तार टूट रहे हैं। लोगों ने टूटे तारों को ठीक कर जल्द से जल्द बिजली सप्लाई चालू करने की मांग की है।