Gopalganj News: हड़ताल पर रहे कर्मी, बैंकों में लटका ताला

Sat, 30 July 2016

सरकारी बैंकों के विलय व निजी बैंकों के विस्तार, कारपोरेट घरानों को बैंक लाइसेंस जारी करने तथा बैंकों में एफडीआइ की सीमा बढ़ाने के विरोध में शुक्रवार को बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। पूरे दिन बैंक शाखाओं में ताला लगा रहा। जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसके पूर्व बैंकिंग सुधारों के खिलाफ जिले के तमाम बैंक कर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण सभी बैंक शाखाएं बंद रही। बैंक कर्मियों ने सुबह करीब दस बजे बैंक शाखाओं के आगे प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आयोजित इस एक दिवसीय हड़ताल का कई अन्य बैंक संगठनों ने समर्थन किया। बैंकों कह हड़ताल का सबसे अधिक परेशानी दूर दराज के इलाकों से आने वाले लोगों को उठानी पड़ी। लोग बैंक तक पहुंचे तो जरुर, लेकिन तालाबंदी के कारण उन्हें बैरंग ही लौटने को विवश होना पड़ा।

एटीएम केन्द्रों पर लटका ताला

बैंकों की हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय स्थित कई एटीएम केन्द्रों पर भी ताला लटका रहा। ऐसे में लोग इसके माध्यम से भी पैसों की निकासी करने में असफल रहे।

Ads:






Ads Enquiry