Mon, 25 July 2016
अनुदानित दर पर मिलने वाले आनाज की कालाबाजारी कर उसे बेचने के लिए ले जाने की सूचना मिलने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त कर लिया। जब्त किया गया अनाज एक पिकअप गाड़ी पर लादकर ले जाया जा रहा था। छापामारी के दौरान अनाज की कालाबाजारी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मजहरूल हक को गुप्त सूचना मिली एसएफसी से मिलने वाले अनाज को थावे बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना एमओ ने थावे पुलिस के साथ थावे बाजार में छापामारी की। छापामारी के दौरान एक पिकअप पर लादकर ले जाए जा रहे 34 बोरा अनाज जब्त कर लिया गया। पुलिस ने पिकअप में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला के पिकअप चालक अमित कुमार, उचकागांव थाना के पाखोपाली के कमरुद्दीन तथा नगर थाना के हरि किशुन प्रसाद के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान चावल क्रेता अमित कुमार ने बताया कि यह चावल उचकागांव प्रखंड के पैक्स बरारी जगदीश के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ज्योतिष प्रसाद के यहां से प्राप्त किया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पिकअप के जांच के दौरान 34 बोरा चावल मिला है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को रविवार की शाम जेल भेज दिया गया।