Mon, 11 Apr 2016
थावे दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार को थावे महोत्सव का आगाज ग्राम श्री मेला से किया गया। सोमवार की शाम जिलाधिकारी राहुल कुमार ने ग्राम श्री मेला के साथ ही यहां लगे पुस्तक मेला का भी उद्घाटन किया। थावे महोत्सव के समापन तक चलने वाले ग्राम श्री मेला में देश के विभिन्न राज्यों के उत्पाद भी बेचे जाएंगे। इसके साथ ही पुस्तक मेला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। इससे पूर्व थावे मंदिर परिसर में जिलाधिकारी ने राम नवमी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में श्रद्धालुओं के लिए 18 शौचालय बनाने तथा फायर ब्रिगेड तथा एक एंबुलेंस पूरे नवरात्र तक मंदिर परिसर में रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर मेंटल डिडेक्टर लगाने भी निर्णय लिया गया। बैठक में सप्तमी, अष्ठमी तथा नवमी को स्काउट की छात्रों को तैनात करने को लेकर भी सहमति बनी। मंदिर परिसर में लगे तेरह सीसी कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी करने का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में मंदिर परिसर में लगने वाले ठेला खोमचे को हटाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, बीडीओ मीनू कुमारी, सीओ अनिल भूषण, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।