Mon, 11 Apr 2016
बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में सोमवार की देर शाम आग लग जाने से एक दर्जन आवासीय झोपड़ी जल कर राख हो गयी। बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम कल्याणपुर गांव में एक घर में अचानक आग लग गयी। तेज हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले दिया। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन इस बीच आग ने एक दर्जन आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने जब आग पर काबू पाया तब तक इंद्रदेव चौधरी, केदार महतो, श्रीराम सहित एक दर्जन लोगों के आवासीय झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए।