Gopalganj News: काला झंडा लगाकर दुकानें खोलेंगे स्वर्ण व्यवसायी

Wed, 13 Apr 2016

स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ 40 दिन तक चली बंदी को सराफा मंडल ने समाप्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि आभूषण की दुकानें खोलने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी बढ़ाए गए एक्साइज टैक्स के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान अपनी दुकानों पर वे काला झंडा लगाएंगे तथा हाथ में काला पट्टी बांध कर दुकान में बैठेंगे। मंगलवार को शहर के मारवाड़ी मोहल्ले में सराफा मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लगन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने आभूषण दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में जिले में भी चालीस दिन की बंदी समाप्त की जा रही है। लेकिन बढ़ाए गए एक्साइज टैक्स का विरोध जारी रहेगा। उन्होने कहा कि आभूषण व्यवसायी अपनी अपनी दुकानों पर काला झंडा लगाएंगे तथा हाथ में काला पट्टी बांध कर दुकान में बैठेंगे। उन्होने कहा कि जब तक केंद्र सरकार बढ़ाये गए एक्साइज टैक्स को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। बैठक में स्वर्णकार सांस्कृतिक समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी, विमल कुमार, अमित गुप्ता, मनोज कुमार, योगेंद्र प्रसाद, शशि वी गुप्ता, देव कुमार, सरोज कुमार, भरत कुमार, सूरज भूषण, गिरधर प्रसाद, सन्नी कुमार, राजीव कुमार, ललन प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, गणेश प्रसाद, इग्लीश प्रसाद, विरेश कुमार, मनमोहन प्रसाद, मोहित कुमार, मोहन प्रसाद सहित काफी संख्या में आभूषण व्यवसायी मौजूद रहे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry